त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम और चौथे चरण में मथुरा जिले में मतदान हुआ है। सभी केंद्रों पर गुरुवार सुबह से सात बजे मतदान शुरू हुआ। गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गईं। जिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।