पूर्व कैबिनेट मंत्री और कद्दावर सपा नेता हाजी रियाज अहमद का कोरोना से निधन !

2021-04-29 0

पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता का निधन
नेताजी और शिवपाल सिंह के करीबी थे पूर्व मंत्री
पूर्व मंत्री के निधन से पार्टी में शोक की लहर
कल ही सपा के एक युवा नेता का हुआ है निधन
आज एक और आघात पार्टी को कोरोना ने दिया
दिवंगत नेता की बेटी भी कोरोना से लड़ रही है जंग
नेताजी मुलायम सिंह ने दी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि

सूरज उगा और सपा को फिर से आघात दे गया…नेताजी मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव के बेहद करीबी नेता का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया…पूर्व कैबिनेट मंत्री के निधन की खबर सुनकर पूरी पार्टी सकते में हैं…एक के बाद एक सपा नेता कोरोना की चपेट में आ रहे हैं…कल ही युवा सपा नेता का निधन हुआ और एक बार फिर वही खहर सामने आ गई…दरअसल पीलीभीत से सपा के कद्दावर नेताओं में शुमार और पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया सपा नेता के निधन से पीलीभीत सपा ईकाई और प्रदेश सपा में शोक की लहर देखने को मिल रही है…पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद को 24 अप्रैल को कोरोना का संक्रमण हुआ था…जिन्हे जिला अस्पताल के L2 अस्पताल में भर्ती करवाया गया था…जहां उनका लगातार इलाज चल रहा था…लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई और आज उनका निधन हो गया…हाजी रियाज अहमद के निधन के बाद पार्टी का हर नेता सकते में है…पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज की बेटी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रूकैय्या आरिफ भी कोरोना संक्रमित हैं जिनका बरेली के निजी अस्पताल में उनका भी इलाज चल रहा है…हाजी रियाज अहमद का नाम पीलीभीत में सपा के कद्दावर नेताओं में गिना जाता था…उनको हारे हुए उम्मीदवारों को जिताने वाला बाजीगर कहा जाता था…हाजी रियाज अहम के निधन के बाद पीलीभीत में शोक की लहर देखने को मिल रही है और पार्टी के साथ साथ अन्य दलों के नेता भी शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं…हाजी रियाज अहमद के निधन के बाद पार्टी के तमाम नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि दी है और उनके योगदान को कभी न भूलने वाला बताया है…समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने हाजी रियाज अहमद को श्रद्धांजलि देते हुए…उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है…साथ ही नेताजी मुलायम सिंह यादव ने भी हाजी रियाज अहम की आत्मशांति की प्रार्थना की है…ब्यूरो रिपोर्ट

Videos similaires