इरफान खान को गुजरे हुए आज 1 साल हो गए, 'मैं मरने वाला हूं फिर मुस्कुरा कर सो गए'

2021-04-29 14,678

मुंबई, 29 अप्रैल: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का आज यानी 29 अप्रैल 2021 को गुजरे हुए एक साल हो गए हैं। 29 अप्रैल 2020 को इरफान खान का कैंसर से निधन हो गया था। इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था। जिसका उन्होंने लगभग 2 सालों तक विदेश में इलाज करवाय था। अपनी इस गंभीर बीमारी के बारे में इरफान खान ने खुद ही सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की। इरफान की मौत के बाद से ही एक्टर के बेटे बाब‍िल खान और उनकी पत्नी सुतापा सिकदर अक्सर उनके बारे में बात करते रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बाब‍िल ने प‍िता के साथ बिताए अंतिम पलों की कहानी बताई है। बाबिल ने बताया है कि उनके पिता इरफान खान को उनकी मौता का आभास पहले ही हो गया था।