As cases spike in the country, all we can do right now is stay safe inside our homes, wear face masks, practice social distancing and wash our hands. However, it cannot be ignored that despite taking precautions, the situation around Covid-19 in the country is scary. In case it is getting too overwhelming for you, we have a video that will help you cheer up and is going viral online.
सोशल मीडिया पर हर दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। अब ये वीडियो सामने आया है जो दिल छू रहा है। लोग इस वीडियो को बार बार देखना पसंद कर रहे हैं। देख सकते है कि वीडियो में बंदरिया और उसका प्यारा सा बच्चा है। बच्चा पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करता है वो ऊपर जाना चाह रहा है। लेकिन बंदरिया उसकी परवाह करते हुए उसके पेड़ पकड़ लेती है औऱ अपनी तरफ खींचती है। बच्चा तुरंत नीचे आकर अपनी मां को किस करने लगता है.
#HarshGoenka #ViralVideo #Monkey