इंदौर: कबाड़ से जुगाड़ कर प्रेशर कुकर से संक्रमित मरीजों को भाप देने के लिए तैयार किया स्टीमर

2021-04-28 7

राधा स्वामी सत्संग परिसर स्थित मां अहिल्यामां अहिल्या कोविड केयर सेंटर में संक्रमितों का खास ध्यान रखा जा रहा है। यहां परिसर में नगर पालिक निगम इंदौर द्वारा कबाड़ से जुगाड़ करते हुए घरेलू उपयोग में आने वाले प्रेशर कुकर का उपयोग कर कोरोना संक्रमित मरीजों को भाप देने हेतु स्टीमर तैयार किया गया है। यह 10 लीटर के घरेलू प्रेशर कुकर से तैयार एक यूनिट से चार व्यक्तियों को भाप दी जा सकती है। वर्तमान में यहां 50 मरीजों को भाप देने हेतु प्रायोगिक तौर पर व्यवस्था की गई है।

Videos similaires