Nagpur में 85 साल के बुजुर्ग ने 40 साल के शख्स के लिए छोड़ा अपना बेड । वनइंडिया हिंदी

2021-04-28 194

The second wave of Corona has caused an outcry. The situation is that Corona patients are unable to get beds in hospitals. Lack of oxygen also persists. In such a situation, an 85-year-old veteran of Nagpur has set an example of humanity. Yes, Narayan Dabhadkar left his bed and gave it to a patient of 40 years and said - I have lived my life.

कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है। हालात ये है कि अस्पतालों में कोरोना के मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे। ऑक्सीजन की कमी भी बनी हुई है। ऐसे में नागपुर के 85 साल के एक बुजुर्ग ने अपनी जान दांव पर लगा कर मानवता की मिसाल कायम की है। जी हां नारायण दाभडकर ने अपना बेड छोड़कर 40 साल के मरीज को दे दिया और कहा कि- मैं तो अपनी जिंदगी जी ली।

#NarayanRaoDabhadkar #RSS #Covid19

Videos similaires