Amid oxygen crisis in national capital, Delhi Police has arrested two people for black marketing of Oxygen cylinders. Four Oxygen cylinders and one large commercial Oxygen cylinder were recovered from their possession.
देश के अलग अलग हिस्सों में ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी के साथ दवाइयों की भी होर्डिंग हो रही है औक उसका असर उन लोगों पर पड़ रहा है जिनके परिजन अस्पातलों में कोविड से जुझ रहे हैं। राजधानी दिल्ली भी उससे अछूती नहीं है। इन सबके बीच पुलिस अभियान चलाकर उन लोगों पर शिकंजा कस रही है जो सांसों के दुश्मन बन बैठे हैं। दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के आरोप में पंजाबी बाग पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
#Oxygen #DelhiPolice #NewDelhi