कोरोना मरीजों के लिए इस विधायक ने तोड़ दी अपनी 90 लाख की FD, फ्री में बांट रहा रेमडेसिविर इंजेक्शन

2021-04-28 0

कोरोना के इस सुनामी के बीच जहां लोग बिना बेड, बिना ऑक्सीजन के तड़प तड़प कर मर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार अभी भी आंखे मूंदे बैठी है। लेकिन इन सबके बीच अपनों को बचाने की उम्मीद लगाए बैठे लोगों की मदद के लिए शिवसेना के विधायक सामने आए हैं।

महाराष्ट्र के हिंगोली जिले की कलमनूरी विधानसभा सीट से विधायक विधायक संतोष बांगर ने ऐसी इंसानियत की मिसाल पेश की है, जिसकी लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उन्होंने जनता की जिंदगी की खातिर अपनी पूरी जमा पूंजी मरीजों के नाम कर दी है। विधायक ने मरीजों के लिए रेमेडिसविर इंजेक्शन दिलवाने के लिए अपनी 90 लाख रुपए FD तोड़ दी है।

#corona #CoronaVirus #संतोष_बांगर

Videos similaires