सिख समाज के लोगों ने बेड-ऑक्सीजन देने का उठाया जिम्मा

2021-04-27 1,073

कानपुर से कोरोना से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। अच्छी खबर ये है कि Kanpur के गुरुद्वारा के बाहर से सिख समाज के लोगों ने टेंट लगाकर जरूरतमंदों के लिए बेड और Oxygen की व्यवस्था की है बेड और Oxygen से परेशान लोग यहां आकर अपना इलाज करा सकते है यहां bed Oxygen के साथ आप के इलाज के डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे तो आइए आप भी सुनिए कि यहां पर बेड और Oxygen कैसे आपको मिलेगा।

Videos similaires