Fire News Himachal: Chamba में तीन मंजिला मकान और गौशाला हुई राख, 60 लाख का नुकसान

2021-04-27 1,338

himachal pradesh के chamba जिले की ग्राम पंचायत बकाणी के Bhajlui में भीषण fire में wood से बना तीन मंजिला house, cowshed जल कर स्वाह हो गई। जबकि, एक रसोईघर को भी आंशिक नुकसान हुआ है। भीषण अग्निकांड में प्रभावित को करीब 60 lakhs रुपये का नुकसान हुआ है। villagers ने बाल्टियों के जरिये मवेशियों के water पीने के लिए बनाई गई जगह से पानी भर-भरकर और मिट्टी खोद कर आग fire बुझाई।

Videos similaires