हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में बिना मास्क घूम रहे 2 संतों को पार्षद पूनम महंत (Poonam Mahant) ने घेर लिया.. पहले थप्पड़ जड़ा, फिर डंडे से पीटा.. इसके बाद पूछा- मास्क कहा हैं...हालांकि खुद ने भी मास्क नहीं लगाया था....इस पूरे वाक्या का वीडियो वायरल (video viral) हुआ तो हलचल शुरू हो गई।