'Shooter Dadi' Chandro Tomar की रिपोर्ट Corona Positive, अस्पताल में भर्ती । वनइंडिया हिंदी

2021-04-27 1


'Veteran sharpshooter Chandro Tomar, famously known as "Shooter Dadi", has tested positive for coronavirus, her family said on Twitter adding that she has been hospitalised due to breathing trouble. "Dadi Chandro Tomar is corona positive and admitted to hospital due to breathing problems. May God protect everyone - family.

कोरोना वायरस देशभर में तेज रफ्तार से फैल रहा है। आम हो या खास हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है। अब 'शूटर दादी' के नाम से मशहूर अंतरराष्‍ट्रीय निशानेबाज चंद्रो तोमर कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जिसके बाद उनको हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. चंद्रो तोमर के ही ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘दादी चंद्रो तोमर कोरोना पॉजिटिव हैं और सांस की परेशानी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हैं.


#ChandroTomar #Covid19 #Coronapositive