Hanuman Jayanti’ is celebrated on full moon day during Chaitra month to commemorate the birth of Lord Hanuman. The festival of Hanuman Jayanti is celebrated across the country with a lot of fervour and enthusiasm. Hanuman Jayanti 2021 marks the birth anniversary of Lord Hanuman, who is one of the most worshipped deities by Hindu devotees.
आज हनुमान जयंती है। हर वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती के तौर पर मनाया जाता है। ये दिन हनुमान जी को समर्पित है. हनुमान जयंती के मौके पर पीएम मोदी, ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, "हनुमान जयंती का पावन अवसर भगवान हनुमान की करुणा और समर्पण भाव को याद करने का दिन है. मेरी कामना है कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में निरंतर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे. साथ ही उनके जीवन और आदर्शों से हमेशा प्रेरणा मिलती रहे."
#hanumanjayanti2021 #Hanuman #Pujamuhurt