दूल्हे की कोविड संक्रमित आई रिपोर्ट तो PPR किट पहन लिए सात फेरे, अधिकारी भी नहीं रुकवा सके शादी

2021-04-27 1

Ratlam, April 27: कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते कहर के कारण शादी जैसे आयोजनों सख्त नियम लागू किए गए हैं। तो वहीं, मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में हुई एक शादी इस वक्त चर्चा में है। दरअसल, यहां दूल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर सात फेरे लिए। पीपीई किट पहनकर सात फेरे लेने के पीछे वजह यह थी कि दूल्हा कोरोना पॉजिटिव था और कंटेन्मेंट तोड़कर शादी करने पहुंचा था। हालांकि, प्रशासन ने शादी रुकवाने की कोशिश की। लेकिन बड़े बुजुर्गों की सलाह के बाद और स्थानीय प्रशासन की स्वीकृति से शादी संपन्न हो सकी। सोशल मीडिया पर भी ये मामला सुर्खियों में है।

Videos similaires