शाजापुर, 26 अप्रैल 2021/ "अपनो के लिए अपना कोविड केयर सेंटर" शुजालपुर से लगातार मरीज अपने हौंसले एवं आत्मविश्वास तथा हमारे डॉक्टर्स, नर्स एवं कोरोना योद्धाओं की मेहनत से स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं। इसी कड़ी में गत दिवस श्री अरविंद शर्मा ने भी अपने हौंसले एवं आत्मविश्वास से कोरोना को परास्त किया है। राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने सभी से अनुरोध किया है कि कोरोना से डरे नही, कोरोना के सामान्य लक्षण दिखने पर तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह ले एवं प्राथमिक उपचार चालू करें।