अपनों के लिए अपना कोविड केयर सेन्टर को समाज से मदद का सिलसिला जारी है

2021-04-26 17

शाजापुर, 26 अप्रैल 2021/ प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार द्वारा की गई अभिनव पहल शुजालपुर में बनाए गए "अपनो के लिए अपना कोविड सेन्टर'' जिसे समाज के लोगों की मदद से संचालित किया जा रहा है, को समाज के लोगों द्वारा सहायता देने का सिलसिला अनवरत जारी है। गत दिवस "अपनो के लिए अपना कोविड सेंटर" जो कि समाज के सहयोग से शासन द्वारा संचालित किया जा रहा है में शुजालपुर के नागरिक बन्धुओं का सहयोग मिल रहा है।

Videos similaires