बेहरावल में पानी की टंकी प्यास बुझाने की बजाएं महज शोपीस बनकर रह गई

2021-04-26 12

बेहरावल। शासन की योजनाएं जल कल्याण के लिए बनाई जाती है, लेकिन इसका लाभ कई जगह पूरी तरह नहीं मिल पा रहा है। कुछ योजनाएं परवान तक पहुंचने की बजाए अधर में ही लापरवाही की भेंट चढ़ जाती है। ऐसा ही उदाहरण जिले के ग्राम बेहरावल में आसानी से देखी जा सकता है। जहां बनाई पानी की टंकी प्यास बुझाने की बजाएं महज शोपीस बनकर शोभा बढ़ाने का काम कर रही है। इसमें बारिश में भी लोगों को पानी की व्यवस्था करने का संघर्ष करना पड़ रहा है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires