कोरोना महामारी के चलते घरों में पूजन करके सादगी के साथ मनाया जन्मकल्याणक का महोत्सव

2021-04-26 7

सुसनेर। जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक का महोत्सव इस वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते घरों में पूजन करके सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आर्यिकाश्री कीर्ति श्री व आगम मति जी के सानिध्य में सुबह नगर के सराफा बाजार स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर, शुक्रवारिया बाजार स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन छोटा मंदिर व राजमार्ग स्थित श्री त्रिमूर्ति दिगंबर जैन मंदिर सहित समस्त जैन मंदिरों में मंदिर प्रबंधन व सीमित लोगों द्वारा शासन की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भगवान का अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन के साथ जन्मकल्याणक का विशेष पूजन करते हुए कोरोना महामारी के निवारण की प्रार्थना की गई।

Videos similaires