2 मई तक बंद रहेगी कालापीपल की अनाज मंडी

2021-04-26 17

कालापीपल मंडी। कोरोना कर्फ्यू के कारण अनाज मंडी अब 2 मई तक बंद रहेगी। कृषि उपज मंडी समिति प्रभारी सचिव नारायणप्रसाद सौराष्ट्रीय ने बताया कि 26 से 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू एवं 1 व 2 मई को अवकाश होने के कारण 7 दिनों तक अनाज मंडी में घोष विक्रय बंद रहेगा। उन्होंने कृषकों से आग्रह किया है कि इस समयावधि में कोई भी किसान अपनी उपज मंडी समिति में घोष विक्रय के लिए लेकर नहीं आए।

Videos similaires