सरस्वती स्कूल में मां राजराजेश्वरी क्वॉरेंटाइन सेंटर बन रहा है

2021-04-26 8

शाजापुर। दुपाड़ा रोड स्थित सरस्वती स्कूल में मां राजराजेश्वरी क्वॉरेंटाइन सेंटर बन रहा है। जिसके शुरुआत जल्दी ही होने वाली है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती, समाज जन एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से इसका संचालन किया जाएगा। यहां पर कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीज या फिर उपचार लेने के बाद स्वस्थ हुए कोरोना मरीजों को कुछ दिन के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष अंबाराम कराढा, दिनेश शर्मा, गोपाल राजपूत, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष दिलीप भँवर, संघ पदाधिकारी शैलेंद्र सोनी, हीरालाल कसेरा, आशीष नागर आदि ने यहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया। जिला अध्यक्ष अंबाराम कराड़ा ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए सभी का साथ जरूरी है। इसी को देखते हुए यह क्वारंटाइन सेंटर प्रशासन के सहयोग से संचालित किया जाएगा।

Videos similaires