भारत में हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सऊदी अरब समेत कई देश भारत के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। कोरोना महामारी के मुश्किल समय में भारत की हिमायत में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज को हिंदुस्तान के परचम "तिरंगे" के रंगों से प्रज्ज्वलित किया गया। रविवार देर रात हसीन मंजर का एक वीडियो खुद बुर्ज खलीफा के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भारत और उसके सभी लोगों के लिए आशा, प्रार्थना और समर्थन। #BurjKhalifa #StayStrongIndia.