तेज रफ्तार जीप पोल से टकराकर घर के पास पलटी , तीन घायल, बाल बाल बची झाडू लगा रही महिला
2021-04-26 448
सीकर/खंडेला. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे में सोमवार को एक तेज रफ्तार जीप आबादी क्षेत्र में अनियंत्रित हो गई। जीप जबरदस्त तरीके से एक पोल से टकराकर एक घर से सटकर पलट गई। हादसे में जीप सवार तीन जने घायल हो गए।