अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते 1 शातिर अपराधी को किया गया गिरफ्तार

2021-04-26 0

लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अवैध शस्त्र के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 25.04.2021 को थाना ईसानगर पुलिस द्वारा ग्राम टापरपुरवा स्थित जंगल से अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते हुए 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे कई निर्मित, अर्द्धनिर्मित शस्त्र व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना ईसानगर पर मु0अ0सं0 180/21 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई। अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व से भी थाना ईसानगर व जनपद के विभिन्न थानों पर हत्या, आर्म्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं।

Videos similaires