47 केंद्रों पर 650 लोगों ने ही लगवाए टीके

2021-04-25 7

आगर-मालवा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक तरफ जहां महानगरों में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है। वहीं कैरवाई जिला आगर में विगत कुछ दिनों से टीकाकरण की रफ्तार धीमी सामने आ रही। जबकि प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगरीय क्षेत्रों के चिकित्सा केंद्रों के साथ ही ग्रामीण अंचल के उप स्वास्थ्य केंद्रों तकटीकाकरण के लिए केंद्र बनाए हैं। शनिवार को जिले के 47 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया, जहां पहला और दूसरा डोज़ लगाने वाले कुल 650 लोगों ने ही टीका लगवाया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि शनिवार को 650 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों ने पहला डोज 105 ने, दूसरा डोज 167 लोगों ने लगवाया। 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो ने 251 ने पहला डोज व 99 ने दूसरा डोज लगवाया।

Videos similaires