समाजवादी शेरनी गुंजन यादव ने मोदी और योगी को याद दिलाई नानी !

2021-04-25 1

सपा की शेरनी का योगी और मोदी पर हमला
दोनों नेताओं को याद दिलाई सपा नेता ने नानी
एक के बाद एक विफलताओं पर साधा निशाना
मोदी की गलत नितियों का निकाल दिया जनाजा
सपा नेता ने देश और प्रदेश की आवाम से की अपील

कोरोना से बदहाल हालातों को संभालने में सरकारे फेल दिख रही है…सरकारों का अति आत्मविश्वासी हो जाना उन्ही के लिए अब घातक साबित हो रहा है…ऐसे में सरकार की नाकामियों को लेकर अब विपक्षी दलों के नेता जमकर तंज कस रहे हैं…उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल सपा लगातार सरकार को घेर रही है…सपा नेता गुंजन यादव ने अब मामले पर योगी और मोदी दोनों को घेरा साथ ही कहा कि अगर किसी और दल की सरकार होती तो बीजेपी अब तक जीना हराम कर देती लेकिन अपनी खामी को बीजेपी अब खासियत बताने पर तुली है…मामले पर गुंजन यादन ने कहा कि सरकार फेल है और फिर भी सत्ता की भूख सरकार में बरकरार है…सपा नेता गुंजन यादव ने मोदी और बीजेपी की दूरदर्शिता के दावे की धज्जियां उड़ाते हुए कहा कि तमाम देशों में लॉक डाउन लगा था लेकिन हमारे देश के नेता चुनावी तैयारियों में दुटे थे…अब जब जनता मर रही है तो ये बस तमाशा देख रहे हैं…गुंजन यादव ने कहा कि जहां चुनाव है वहां ये कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाते फिरते हैं और दूसरे राज्यों को कोरोना की सीख देते हैं सपा नेता ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर निशाना साधा और कहा कि मन की बात तो कर लेते हैं लेकिन लोगों के मन की बात नहीं समझ पाते आज इनकी संवेदना क्यों इन्हे नहीं कचोट रही है कि हमारे देश के लोग दवाईयों और ऑक्सीजन की कमी से मर रहे हैं…चुनावी खर्चे और कर्मचारियों के भत्ते रोकने के मामले पर भी गुंजन यादव ने मोदी और योगी सरकार की जमकर धज्जियां उड़ाई औऱ कहा कि चुनावों में पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है उसपर कोई रोक नहीं है लेकिन कर्मचारियों के भत्ते महामारी के नाम पर इन लोगों ने रोक दिए और सुविधाओं के नाम पर सिर्फ बदहाली की सौगात बाट रहे हैं आखिर इसका जवाब कौन देगा…सपा नेता गुंजन यादव ने जिस तरह से योगी सरकार और मोदी सरकार को लताड़ लगाई है इससे बीजेपी की हकीकत आवाम के सामने उजागर हुई है लेकिन भक्त कौम के कुछ ऐसे वफादार है जो अब भी इन बातों को समझने की बजाय…मरते लोगों को देखने की बजाय सिर्फ और सिर्फ मोदी मोदी का जाप कर रहे हैं जो बेहद शर्मनाक है…कृष्णा यादव की रिपोर्ट