IAF का ऑपरेशन, Oxygen Containers लेकर Singapore से लौटी Indian Air Force । वनइंडिया हिंदी

2021-04-25 103

The Indian Air Force on Saturday boosted its efforts to transport medical oxygen as the country fights with a shortage of the gas, hospital beds and medicines due to raging coronavirus disease (Covid-19). "Four O2 tankers moving out of Panagarh Air Force Base this evening. These high capacity tankers arrived from Singapore onboard an IAF C17 transport aircraft.

कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है, तो वहीं, कोविड मरीजों के सामने ऑक्सीजन और बेड न मिलने से परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है। ऑक्सीजन ना मिलने की वजह से कोविड मरीज दम तोड़ रहे हैं। ऐसे में महामारी के इस महा संकट काल के दौरान ऑक्सीजन के लिए भटकते हुए लोगों की मदद के लिए भारतीय वायुसेना आगे आई है। भारतीय वायुसेना सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक ऑकेसीजन कंटेनर लेकर भारत आई जो कोरोना मरीजों के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है।

#COVID19​ #Singapore #IAF