शाजापुर, 24 अप्रैल 2021/ ड्यूटी रोस्टर अनुसार 20 एवं 21 अप्रैल, 2021 को डॉ डी के घनघोरिया द्वारा ड्यूटी रोस्टर प्राप्त नहीं करने तथा इमरजेंसी ड्यूटी नहीं करने तथा ड्यूटी करने से मना करनें के कारण कलेक्टर श्री दिनेश जैन कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। कोरोना महामारी की बीमारी के गंभीर संकट के समय में भी इमरजेंसी ड्यूटी करने से इंकार करके डॉ घनघोरिया ने सौंपे गये कर्तव्य का पालन नहीं किया है तथा अपने वरिष्ठ अधिकारी के आदेश की अवहेलना की है। डॉ घनघोरिया का उक्त कृत्य अनुशासनहीनता के साथ ही अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता तथा उपेक्षित प्रवृत्ति अपनाये जाने का गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने कारण बताओं सूचना पत्र देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है कि क्यों न उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव आपके विभागीय अधिकारी को प्रेषित किया जाने के साथ ही आपके विरुद्ध महामारी रोग नियम 1987, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन नियम 2005 तथा आवश्यक सेवा अनुरक्षण नियम 1968 (एस्मा) के तहत भी कार्यवाही की जाये।