भगवान श्री हाटकेश्वर की जयंती 26 अप्रैल को नागर ब्राम्हण समाज द्वारा सादगी से मनाई जायेगी

2021-04-24 10

शाजापुर। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए इस वर्ष भी इष्ट देव भगवान श्री हाटकेश्वर की जयंती 26 अप्रेल को नागर ब्राम्हण समाज द्वारा सादगी से मनाई जायेगी। हरायपुरा स्थित समाज की धमशाला में पंडित संतोष नागर द्वार भगवान हाटकेश्वर का अभिषेक प्रात 8.30 बजे किया जायेगा । समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र व्यास, युवा अध्यक्ष दिलीप नागर एवं महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता मेहता ने समस्त स्वजनों से अनुरोध किया है कि वह अपने अपने निवास पर ही भगवान हाटकेश्वर का पूजन अर्चन कर प्रार्थना करे कि इस कोरोना माहमारी से विश्व को बचाये। 

Videos similaires