दो उपार्जन केंद्रों का संचालन महिला स्वसहायता समूह द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा

2021-04-24 5

आगर-मालवा। महिला सशक्तीकरण की दिशा में दो दशकों से सरकारों द्वारा पूरे देश के साथ ही इस प्रदेश में भी सरकार द्वारा हर क्षेत्र में महिलाओं के लिए सक्षम और सुदृढ़ बनाने के प्रयास जारी है। इसके अंतर्गत महिला स्वसहायता समूहों का गठन और प्रशिक्षण उपरांत उपक्रमी गतिविधियों के माध्यम से आर्थिक रूप से सक्षम बनाते हुए समाज की आर्थिक गतिविधियों की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास विशेष रूप से किया गया। इसके चलते इस जिले में पहली बार समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य सौंपा गया। बतौर प्रयोग दो उपार्जन केंद्रों का संचालन महिला स्वसहायता समूह द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा है। कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार व सीईओ जिपं के मार्गदर्शन में मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वसहायता समूहों द्वारा रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य किया जा रहा है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires