कस्बे की बाजार में कर्फ्यू का दिखा व्यापक असर

2021-04-24 1

लखीमपुर खीरी:; शुक्रवार देर शाम से शुरू हुए 59 घंटे के कर्फ्यू के पहले दिन शनिवार को मितौली कस्बे की बाजार में कर्फ्यू का व्यापक असर दिखा। सभी दुकानें व सरकारी आफिस बंद रहे। ब्लाक, तहसील में सन्नाटा पसरा रहा। बैंकों व अन्य सरकारी आफिसों में ताला लटका मिला। डाकघर जरुर खुला रहा लेकिन यहां भी लोग दिखाई नहीं दिए। केवल कर्मचारी काम निपटाते देखे गए। मेन रोड, अस्पताल रोड, बस स्टैंड, बडागांव तिराहा सहित गलियों में भी पूरी तरह से सन्नाटा देखने को मिला। फल, सब्जी व दवा आदि की इक्का दुक्का दुकानें ही जहां तहां खुली देखी गई। दुकानें बंद होने से सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। सहालग के चलते कहीं कहीं हल्की फुल्की चहल पहल देखने को मिली। इसके अलावा पूरें कस्बें में पहले दिन के कर्फ्यू का व्यापक असर दिखाई दिखा।

Videos similaires