Corona virus: DR. Naresh Trehan ने बताया RT-PCT Test Positive आने पर क्या करें ? | Boldsky

2021-04-24 91

The second wave of Corona is quite frightening due to which health services in the country are collapsing, beds in hospitals and lack of oxygen are causing outrage, in such a way, Dr. Naresh Trehan, Head of Medanta Hospital, has done something to make people aware Has said important things. He issued a video message saying that every person whose RT-PCR report comes positive does not need to be hospitalized. Such infected should first consult a doctor.

कोरोना की दूसरी लहर काफी खौफनाक है जिसके चलते देश में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त होती जा रही हैं, अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा हुआ है, ऐसे में मेदांता हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ. नरेश त्रेहान ने लोगों को जागरूक करने के लिए कुछ अहम बातें कही हैं। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि हर व्यक्ति जिसकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, उसे अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं है। ऐसे संक्रमितों को पहले एक डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

#Coronavirus #RTPCRTest #NareshTrehan

Easy Viral Banner Traffic

Videos similaires