पीलीभीत में लॉक डाउन का शोर मचाकर कालाबाजी में जुटे व्यापारी II गरीब आवाम से वसूल की जा रही मनमानी कीमत !

2021-04-24 0

लॉकडाउन का डर दिखाकर कालाबाजारी जारी
पीलीभीत में आपदा को अवसर में बदल रहे व्यापारी
रोज कमाने खाने वालों को हो रही है परेशानी
घरेलू खर्चे चलाना अब लोगों के लिए हो रहे दुश्वार
प्रशासन मामले पर मौन साधकर देख रहा तमाशा
दुकानदारों की मनमानी का सिलसिला लगातार जारी

राम राज का दावा करने वाले योगी जी के राज में लूटमार का राज चल रहा है…तभी तो कोरोना के डर में जी रहे लोगों को पीलीभीत में लॉक डाउन का डर दिखाकर धन्नासेठ बनने चले व्यापारी जमकर काला बाजारी कर रहे हैं…और आवाम लुटने के लिए मजबूर है…गजब तो इस बात का है कि सरकार कहती है कि कोई चीजों के दाम ज्यादा वसूले तो शिकायत करो लेकिन बेशर्म और निर्लज्ज कुछ व्यापारी इस कालाबाजारी को अपना मूल मंत्र बना चुके हैं…जब हर तरफ इंसानित से काम लेने की जरूरत है तब पीलीभीत में लॉक डाउनका डर दिखाकर पैसे कमाने की हवस में व्यापारी कालाबाजारी करने में लगे हैं और प्रशासन मूक दर्शक बना सब देख रहा है…व्यापारी किसी की मजबूरी को अपने मुनाफे में बदलने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे…जिससे रोज कमाने खाने वालों को सबसे ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं…

बाइट-

एक तरफ कोरोना की मार और दूसरी तरफ पैसा कमाने के लालच में मजबूरों की जेब काट रहे व्यापारियों का अत्याचर घरेलू बजट को बिगाड़ रहा है…जिससे घर का खर्चा चलाना अब महिलाओं के लिए मुश्किल होता जा रहा है

बाइट-

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से जब मामले पर बात की गई तो उनका साफ कहना था कि हम कालाबाजारी के खिलाफ है और ऐसे व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की लेकिन सवाल इस बात का है क्या व्यापार मंडल के पदाधिकारी कालाजाबारी जैसी करतूत कर रहे व्यापारियों की लिस्ट प्रशासन को नहीं सौंपी जानी चाहिए…

बाइट-

हालात ये हैं कि दाल, सरसों का तेल, बेसन तमाम खाद्य पदार्थों की कीमत प्रति किलो 20 रूपये से ₹25 तक बढ़ा दी गई है…ऐसे में लोगों को समझ नहीं आ रहा कि वो कैसे घर का खर्चा चलाएं…एक तरफ कोरोना की मार और दूसरी तरफ व्यापारियों की मनमानी पीलीभीत के लोग दोहरी मार झेलने के लिए मजबूर बैठे हैं…और सरकार राग अलाप रही है कि प्रदेश में सब राम राज जैसा चल रहा है…पीलीभीत से आशुतोष मिश्रा की रिपोर्ट

Free Traffic Exchange

Videos similaires