Rajasthan के Dungarpur Police Station में हुई महिला कांस्टेबल की Haldi, देखें Video । वनइंडिया हिंदी

2021-04-24 2,568

Haldi ceremony of a female constable held in police station premises as her leave was not approved amid COVID lockdown in Rajasthan’s Dungarpur. Her colleagues decided to hold haldi ceremony inside police station premises. Every ritual performed during the haldi ceremony.

कोरोना वायरस ने देशभर में कहर बरपा रखा है. ऐसे में कोरोना के फ्रंट लाइन वॉरियर्स हर दिन अपनी जान हथेली पर रख इस वायरस से जंग लड़ रहे हैं. कोरोना के इस संकट काल में पुलिसकर्मी भी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात है। और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे है। इस मुश्किल घड़ी में पुलिसकर्मी दिन रात लोगों की सेवा कर रहे है ऐसे में उन्हें लंबी छुट्टियां मिलना संभव नहीं। ऐसे में जब एक महिला कॉन्स्टेबल को छुट्टी नहीं मिली तो थाने में ही पुलिसकर्मियों ने हल्दी की रस्‍म पूरी की।

#COVID​ #Lockdown​ #FemaleConstable​ #Dungarpur​ #PoliceStation​ #Rajasthan

Videos similaires