At least one climber on Mount Everest has tested positive for Covid-19, just weeks after the world's tallest peak reopened to climbers following a year of closure. Norwegian climber Erlend Ness was isolated in hospital for eight nights due to the virus, The outbreak is a blow to Nepal, which relies heavily on income generated from Everest expeditions.
कोरोनावायरस ने दुनिया भर में एक बार फिर तबाही मचाई हुई है. शायद ही दुनिया का कोई ऐसा कोना बचा हो, जहां ये वायरस न पहुंचा हो. अब खबर है कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट तक भी कोरोनावायरस पहुंच गया है. ये सब उस वक्त हुआ है जब यहां माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर में ठहरे नॉर्वे के पर्वतारोही अर्लेंड नेस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।इस खबर के बाद से ही नेपाल की बंपर पर्वतारोहियों के आने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है.
#MountEverest #Coronavirus #Nepal