Aapke Mudde: छत्तीसगढ़ में कोरोना से हर रोज हो रही हैं 112 मौत, देखें रिपोर्ट

2021-04-24 11

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम जारी है। महामारी रोज नये और भयावह कीर्तिमान बना रही है। शुक्रवार को प्रदेश भर में संक्रमण के 17397 नये मामले आये। यह एक दिन पहले आये16750 के मुकाबले 647 ज्यादा है। इस एक दिन में ही 219 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 143 यानी 65 प्रतिशत मरीजों को केवल कोरोना की वजह से जान गंवानी पड़ी है। यह दोनों आंकड़े कोरोना संक्रमण के पूरे दौर में सर्वाधिक है। इनको मिलाकर प्रदेश भर में एक्टिव मरीजों की संख्या 123479 हो गई है। वहीं अब तक महामारी में जान गंवा चुके लोगों की संख्या बढ़कर 6893 तक जा पहुंची है।#FightAgainstCorona #Coronavirus #Coronvirushavoc #CoronacaseInIndia #OxygenCrisis

Videos similaires