कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट करने को प्राथमिकता

2021-04-23 16

शाजापुर। जिले में अप्रैल माह में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। स्थिति यह है कि बीते 11 माह में मिले मरीजों से ज्यादा मरीज अप्रैल माह के 20 दिन में ही सामने आ गए थे। इन हालातों ने अफसरों को सकते में डाल दिया और स्वास्थ्य संसाधन व व्यवस्थाएं मरीजों की संख्या के आगे कम पड़ गई। जिससे हालात चिंताजनक हो गए थे। किंतु अब धीरे-धीरे स्थितियां सुधर रही हैं। जिले में कोरोना के बिना लक्षण वाले सामान्य मरीजों को होम आइसोलेट करने को प्राथमिकता दी जा रही है। जिससे वह घर पर रहकर ही स्वास्थ्य लाभ ले सकें।

Videos similaires