Coronavirus India Update: AIIMS की नई गाइडलाइंस, होम आइसोलेशन में कैसे करें इलाज ? | वनइंडिया हिंदी

2021-04-23 362



The number of corona infected patients in the country is now coming to more than 3 lakhs daily. This has a direct impact on the health system, because hospitals no longer have beds and oxygen. Apart from this, the life-saving drug Remedisvir is also facing a shortage. In this way, All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) and Indian Council of Medical Research (ICMR) have jointly issued a new guideline.

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब रोजाना 3 लाख से ज्यादा आ रही है। जिसका सीधा असर स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़ रहा, क्योंकि अस्पतालों में अब बेड और ऑक्सीजन नहीं है। इसके अलावा जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर की भी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में अब ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने मिलकर एक नई गाइडलाइन जारी की है

#Coronavirus #AIIMS