लॉक डाउन अपडेट: मोेदी की इस योजना का एलान मतलब फुल लॉक डाउन का प्लान तैयार II बस औपचारिक एलान बाकी !

2021-04-23 2

पूरे देश में लगाया जा सकता है फुल लॉक डाउन !
केंद्र सरकार की इस योजना के एलान से मिले संकेत !
बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सक्रिय हुआ केंद्र !
PM मोदी ने किया पिछले साल शुरू हुई योजना का एलान !
एक बार फिर लॉक डाउन के मिल रहे हैं प्रबल संकेत !

देश में एक बार फिर फुल लॉक डाउन लगाया जा सकता है ऐसे संकेत मिल रहे हैं…क्योंकि कोरोना के बढ़ते केसेस को लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी गंभीर दिक रहे हैं आज पूरे दिन पीएम मोदी ने तमाम बैठकों में हिस्सा लिया और उसके बाद एक अहम योजना का एलान किया जिससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि देश में फुल लॉक डाउन लगाने की तैयारी चल रही है और कभी भी एसका औपचारिक एलान किया जा सकता है…दरअसल पिछले साल केंद्र सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी…जिसके तहत फ्री में अनाज दिया गया था…अब एक बार फिर इस योजना के तहत 2 महीने तक देश के 80 करोड़ लोगों को इसका लाभ देने का एलान किया गया…जिससे विपक्षी दलों का कहना है कि अब केंद्र सरकार कोरोना के बढ़ते केसेस को रोकने के लिए लॉक डाउनकी तैयारी में है और इसी के चलते इस योजना का विस्तार किया जा रहा है…कोरोना महामारी के चलते कई लोगों को रोजगार गंवाना पड़ा…इसके अलावा कई राज्यों में लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू के चलते प्रवासी मजदूरों का पलायन एक बार फिर शुरू हो गया…इन सब हालातों के चलते गरीबों के सामने खाने-पीने की समस्या आ गई है जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने मई और जून 2021 में इन्हें मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराने का फैसला किया है…जानकारी के मुताबिक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करीब 80 करोड़ लाभार्थियों को मई और जून दो महीने तक पांच किलो मुफ्त अनाज दिए जाएंगा…इस योजना पर सरकार 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी…कोरोना महामारी के चलते पिछले साल देश भर में लॉकडाउन लगाया गया था…इसके चलते कामकाज ठप्प हो गया था तो प्रवासी मजदूरों के सामने गांव वापस जाने के अलावा कोई चारा नहीं रह गया था…इसके अलावा गांवों में भी लोगों के सामने जीविका की समस्या खड़ी हो गई थी…इसे देखते हुए मार्च 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की गई थी…पिछले साल केंद्र सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को अप्रैल, मई और जून के लिए राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति पांच किलो गेहूं या चावल और प्रति परिवार एक किलो दाल मुफ्त देने का एलान किया था…इस योजना का बाद में 30 नवंबर 2020 तक विस्तार कर दिया गया था…खास बात ये है कि ये जो अनाज दिया जा रहा था, वो राशन कार्ड पर मिलने वाले अनाज के कोटे के अतिरिक्त था…अब इस योजना के एलान के बाद संकेत मिल रहे हैं कि केंद्र सरकार देश में लॉक डाउन लगाने की पूरी तैयारी में है क्योंकि जिस तरह से देश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं उससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि बिना लॉक डाउन के बढ़ते कोरोना के ग्राफ को थामना मुश्किल है और ऐसे में अब पीएम मोदी मामले पर गंभीर दिख रहे हैं जिसके चलते इस योजना का एलान किया गया है…पीएम के एलान के बाद एक बार फिर लॉक डाउन को लेकर कयासों का दौर जारी है हालांकि मीडिया हलचल भी ये नहीं कहता कि योजना के एलान से लॉक डाउन का संबंध है लेकिन कई सियासी दल इस एलान को लॉक डाउन से जोड़कर देख रेह हैं…ब्यूरो रिपोर्ट

Videos similaires