इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में नर ब्लैक टाइगर

2021-04-23 206

5 साल बाद इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में नर ब्लैक टाइगर भी नजर आएगा।
नंदन कानन जूलाजिकल पार्क ओड़िशा से ब्लैक टाइगर के साथ मादा सफेद बाघिन, सिल्वर और गोल्डन फिजन पक्षी के जोड़े और तीन घड़ियालों को लाया गया।
दोनों बाघों को लाने के बाद पहले तो नहलाया गया फिर इन्हें पिंजरे में छोड़ दिया गया।