Several parts of North India have been witnessing rainfall for the last 24 hours, while the upper reaches of Himachal Pradesh received snowfall. Hail, rain and snowfall occurred in Himachal Pradesh on Thursday, causing landslides, road blockages and damage to crops and property, officials said. Shimla town received 83 mm rainfall in the last 24 hours. The town also received hail which led to slippery conditions on some roads.
लगातार मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं।आज यानी शुक्रवार को दिल्ली- एनसीआर सहित कई राज्यों में तेज बारिश हुई है। वहीं ठंडी हवाओं ने भी मौसम सुहाना बना दिया है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है. इससे लोगों को कुछ वक्त के लिए गर्मी से राहत मिली है। भारतीय मौसम विभाग ने बारिश का पहले से ही अलर्ट जारी किया हुआ था। विभाग ने कहा है कि अगले कुछ घंटों में पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड में भी बारिश होने की पूरी संभावना है।
#Weatherupdate #Todaystemperature #Delhi