मुक्तिधाम पर अंत्येष्टि के लिए लकड़ी व्यापारियों व आरा मशीन संचालकों से करीब 150 क्विंटल लकड़ी जुटाई

2021-04-23 27

आगर-मालवा । कोरोना के बढ़ते संक्रमण की दशा में उपचार की व्यवस्थाओं में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन का राजस्व विभाग भी जिन सुविधाओं की कमी कोविड सेंटर में हैं, उनके इंतजाम में जुटा हुआ है। इधर अप्रैल में संक्रमण से मौत का आंकड़ा जिले में तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। इसके चलते आगर में जिला अस्पताल एवं का कोविड सेंटर होने से यहां प्रोटोकॉल अंतर्गत अंत्येष्टि प्रशासन द्वारा करवाई जा रही है। ऐसे में मुक्तिधाम पर अंत्येष्टि के लिए लकड़ियों का अभाव सामने आया है। इसके लिए राजस्व व वन विभाग के अमले ने लकड़ी व्यापारियों व आरा मशीन संचालकों के सहयोग से करीब 150 क्विंटल लकड़ी जुटाई गई। इसी प्रकार राजस्व विभाग ने निजी अस्पतालों से अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलिंडर जुटाए।

Free Traffic Exchange

Videos similaires