पुलिस कर्मी ने फलों की पेटी चोरी, कैमरे में दर्ज हुई घटना, एसपी ने किया निलंबित

2021-04-23 0

मेरठ/बिजनोर । बिजनौर जनपद के नहटौर में रात्रि गश्त करते समय पुलिसकर्मी ने पीर की चुंगी पर शकील फल वाले के ठेले से 2 पेटी फलों की चोरी कर ली, चोरी करते पुलिसकर्मी सीसी कैमरे में कैद हो गए,आपको बता दें कि पूरा मामला नहटौर थाना पीर की चुंगी का है जिसमें पुलिस वाले फल चुराते हुए सीसी कैमरे में कैद हो गया जिस पर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने मामला संज्ञान में लेते हुए पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया।

Videos similaires