Amid surge in COVID cases, shortage of oxygen was reported by several states. Ro-Ro express train carrying liquid oxygen moved out from the RINL Vizag steel plant and will be taken over by Indian Railways. The train is en route to Maharashtra, which is facing acute shortage of oxygen.
कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार और देश के विभिन्न राज्यों की बिगड़ती हालत को देखते हुए रेल मंत्रालय ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चला रहा है. रेल मंत्रालय ने देशभर में ऑक्सीजन सप्लाई करने के लिए कमल कस ली है। इसी बीच ऑक्सीजन एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से लेकर महाराष्ट्र के बीच गुरुवार को पहली बार दौड़ी । ऑक्सीजन टैंकर्स से भरी पहली ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेन विशाखापत्तनम से महाराष्ट्र के लिए रवाना हो चुकी है.
#AndhraPradesh #COVID19 #IndianRailways #OxygenShortage #RINLVizagsteelPlant