जिला अस्पताल में हंगामे के मामले में एक आरोपी राउंडअप

2021-04-22 15

शाजापुर। जिला मुख्यालय पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में हंगामे और ड्यूटी डॉक्टर संजय चांदना के साथ मारपीट करने के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा एक आरोपी को राउंडअप किया गया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। कोतवाली थाना टीआई उदयसिंह अलावा ने बताया कि डॉक्टर संजय चांदना की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा डालने व मध्यप्रदेश चिकित्सक सुरक्षा अधिनियम के तहत इमरान खान और अजहर नाम के युवक व अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में इमरान को राउंडअप कर लिया है, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Videos similaires