शहर के कुछ क्षेत्रों में मास्क बेचने के लिए अस्थाई दुकानें लगाई जा रहीं

2021-04-22 16

शाजापुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग जरूरी है। शाजापुर शहर में लॉकडाउन लगा लगा हुआ है। जिसके कारण बाजार बंद है, ऐसे में लोगों को मास्क के लिए परेशान ना होना पड़े। यह देखते हुए शहर के कुछ क्षेत्रों में मास्क बेचने के लिए अस्थाई दुकानें लगाई जा रही हैं। यहां पर कपड़े से निर्मित मास्क बेचे जा रहे हैं। जिनकी कीमत ₹10 से लेकर ₹30 तक है। शहर के नई सड़क स्थित पशु चिकित्सालय के पास अस्थाई दुकान लगाकर मास्क बेच रहे दुकानदार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनका धंधा पानी नहीं बचा है। ऐसे में मास्क बेचकर घर परिवार चला रहे हैं। इससे उनकी भी रोजी रोटी चल रही है और लोगों को मास्क भी उपलब्ध हो रहे हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires