CMO खोजते रहे डॉक्टर, जज ने अस्पताल पर कराई एफआईआर

2021-04-22 2

कानपुर के Narayan Hospital में इलाज कराने पहुंचे District Judge को इलाज ही नहीं मिला। वे Corona Infected हैं। यहां न तो उन्हें किसी डॉक्टर ने अटेंड किया न ही किसी मेडिकल स्टाफ ने। उनके साथ आए CMO भी डॉक्टर को अस्पताल में खोजते रहे लेकिन कोई नहीं मिला। अस्पताल की अव्यवस्था देख सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने पनकी थाने में अस्पताल के मालिक, डॉक्टर व कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

Videos similaires