अयोध्या जिले में थाना रौनाही के अकोरा गांव में नाले के पास मिला 35 वर्षीय युवक का शव, हत्या कर शव को फेंका गया शव।हत्या की आशंका शव गले में लिपटी मिली रस्सी। नाक और कान से निकल रहा था खून। शव की पहचान शिव कुमार निवासी भ्वनिया पुर के रूप में हुई। पत्नी से विवाद के बाद जताई जा रही हत्या की आशंका पत्नी की भूमिका संदिग्ध।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।क्षेत्राधिकारी मामले में बोले।