रेमडेसिविर इंजेक्शन लूटपाट मामला: दो संविदा डॉक्टर को हटाने के साथ अन्य पर भी कार्यवाही

2021-04-21 33

शाजापुर। इंजेक्शन वितरण के दाैरान माैजूद संविदा सेवा के डॉ. संजय चांदना, डॉ. सद्दाम अली की सेवा समाप्त करने और इस दाैरान माैजूद स्थाई स्टाफ कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इंजेक्शन वितरण के दाैरान माैजूद न रहकर स्टाफ के भरोसे इंजेक्शन छोड़े जाने को लेकर सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता को नोटिस थमाया जा रहा है। दरअसल इंजेक्शन वितरण के लिए चार डॉक्टरों की टीम बनाई गई है। इन डॉक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों की माैजूदगी में ही इंजेक्शन वितरण किया जाना चाहिए था। किंतु जिला अस्पताल में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एेसा न कर ड्यूटी डॉक्टर मनमाने तरीके से इंजेक्शन बांट रहे थे। जिसके कारण बड़ा हंगामा हो गया था।

Videos similaires