नवरात्रि समापन के मौके पर शाजापुर शहर के प्रसिद्ध देवी मंदिर मां राजराजेश्वरी मंदिर में हवन पूजन

2021-04-21 16

शाजापुर। बुधवार को नवरात्रि समापन के मौके पर शाजापुर शहर के प्रसिद्ध देवी मंदिर मां राजराजेश्वरी मंदिर में हवन पूजन आदि की गई। इस मौके पर मंदिर पुजारी परिवार के आशीष नागर और उनकी पत्नी श्रद्धा नागर द्वारा हवन पूजन किया गया। उल्लेखनीय है कि नवरात्रि के दौरान मां राजराजेश्वरी के मंदिर पर भक्तों का सैलाब उमड़ता है। किंतु बीते 2 सालों से कोरोना संक्रमण के कारण मां राजराजेश्वरी का आंगन नवरात्रि में भी खाली रहा और यहां भक्तों के आने पर रोक लगी रही। मंदिर के पुजारी आशीष नागर ने बताया कि रात्रि के दौरान मंदिर पर पूजन अर्चन के दौरान शहर जिले सहित पूरी दुनिया से कोरोना संक्रमण की समस्या खत्म होने के लिए विशेष प्रार्थना की गई।

Videos similaires