Snowfall In Lahaul Himachal: अप्रैल माह में भारी बर्फबारी, Atal Tunnel से आवाजाही पूरी तरह से बंद

2021-04-21 1

अप्रैल माह में Rohtang Pass के साथ Lahaul-Spiti जिला में Heavy Snowfall हुआ है। Manali-Leh मार्ग बंद हो गया है। जबकि पर्यटकों के साथ आम लोगों के लिए Atal Tunnel Rohtang से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। Rohtang दर्रा में 60 सेंटीमीटर, Koksar, Sissu, Gondhla, North और South Portal में 30 सेंटीमीटर, Keylong में 10 सेंटीमीटर, Darcha, Jispa और गेमूर में 15 सेंटीमीटर तक Fresh Snowfall हुआ है। जबकि काजा में 8, लोसर में 15 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है। जिला मुख्यालय के साथ लगती पहाड़ियां भी बर्फ से सफेद हो गई हैं। शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। कड़ाके की ठंड पड़ने से लोगों ने फिर से गर्म कपड़े बाहर निकाल दिए हैं। वहीं जिला में Apple की फ्लावरिंग का दौर जारी है। हालांकि निचले इलाकों में Apple की सेटिंग भी हो गई है, मगर ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही flowering के लिए बर्फबारी से पड़ रही कड़ाके की ठंड तथा बारिश नुकसानदेह साबित होगी। जिला Kullu में मंगलवार दोपहर से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। इसे बागवानों की चिंता बढ़ गई है